नायब तहसीलदार ने की अश्लील पोस्ट, शिकायत करने पूर्व नपा अध्यक्ष पहुंचे कोतवाली
नायब तहसीलदार ने की अश्लील पोस्ट, शिकायत करने पूर्व नपा अध्यक्ष पहुंचे कोतवाली  
news

नायब तहसीलदार ने की अश्लील पोस्ट, शिकायत करने पूर्व नपा अध्यक्ष पहुंचे कोतवाली

Raftaar Desk - P2

गुना 7 जून (हि.स.)। हाल ही में शहरी नायब तहसीलदार से स्थानांतरित होकर आरोन पहुंचे नायब तहसीलदार सोनू गुप्ता एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए उस व्हाट्सएप ग्ग्रुप पर अश्लीलता परोसी, जिसमें कलेक्टर,एसपी समेत भाजपा ओर कांग्रेस नेता जुड़े थे। इसकी जानकारी मिलते ही साक्ष्य सहित नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा अपने अभिभाषक अवधेश माहेश्वरी के साथ सिटी कोतवाली पहुंचे और उनके बेटे परविन्दर सिंह ने सिटी कोतवाली प्रभारी को एक आवेदन दिया जिसमें कहा गया कि नायब तहसीलदार सोनू गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो सेंड किए हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। याद रहे कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सोनू गुप्ता ने तत्कालीन कलेक्टर के निर्देश पर सलूजा के वृद्ध माता-पिता के विरुद्ध एक जमीन मामले में एफआईआर कराई थी। इसके अलावा सलूजा एवं उनके परिजनों की संपत्ति पर कई कार्रवाई की थी। परविन्दर सिंह ने सिटी कोतवाली को दिए आवेदन में बताया कि वह ' हर खबर की हमें खबर' नामक व्हाट्सएप ग्रुप का सक्रिय सदस्य है। इसी ग्रुप के सदस्य सोनू गुप्ता ने अपने मोबाइल नम्बर 9340408583 से 6 जून को रात्रि 11.29 बजे अश्लीलता भरा एक फोटो सेंड किया, जिससे ग्रुप के सभी सदस्यों की अपहानि हुई। गुप्ता ने जो फोटो सेंड किया है वह काफी अश्लील है और साइबर अपराध की श्रेणी में आता है। इनके खिलाफ जल्द से जल्द प्रकरण दर्ज किया जाए। सोनू को लेकर भाजपा में दिखी गुटबाजी नायब तहसीलदार सोनू गुप्ता के खिलाफ अश्लीलता भरे फोटो सोशल मीडिया पर सेंड करने के विरुद्ध मामला दर्ज कराने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा अभिभाषक अवधेश माहेश्वरी समेत भाजपा के कई नेता पहुंचे। इसी बीच सिंधिया समर्थक एक वरिष्ठ नेता और उनके कुछ समर्थकोंं ने पुलिस के एक-दो स्थानीय अधिकारियों पर दबाब बनाया कि सोनू गुप्ता पर मामला दर्ज न किया जाए। ऐसा होने से इस पूरे मामले में भाजपा की आपसी गुटबाजी सामने आई। पूर्व में भी चर्चाओं में आ चुके हैं गुप्ता कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ चेटिंग किए जाने का मामला उजागर हुआ था, जिसकी शिकायत कलेक्टर तक से हुई थी। इस मामले में सोनू गुप्ता का कहना था कि मेरा मोबाइल नम्बर हैक हो गया है। उधर सिटी कोतवाली प्रभारी अवनीत शर्मा का कहना था कि हम इस पूरे मामले की जांच साइबर सेल से करा रहे हैं, इसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक/केशव-hindusthansamachar.in