news

ईरान में फंसे भारतीय शिया मुस्लिमों को राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस

Raftaar Desk - P2

संजय कुमार नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। कोरोना खतरे के बीच ईरान के कोम शहर में फंसे भारतीय शिया मुस्लिम समुदाय के लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये घर से सुनवाई करने के बाद नोटिस जारी किया। वकील संजय हेगड़े ने अपनी दलील में कहा कि ढाई सौ लोग ईरान में तीर्थयात्रा करने गए थे। उन्हें मार्च की शुरुआत में ही लौटना था लेकिन कोरोना वायरस फैलने की वजह से उनका कार्यक्रम बदल गया। उनमें से कई भारतीयों के पास पैसे खत्म हो गए हैं। याचिका में कहा गया है कि कोम शहर में फंसे भारतीय शिया मुस्लिमों ने कई बार सोशल मीडिया पर अपने दर्द बयां किए लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली। ये भारतीय शिया मुस्लिम 4-5 की संख्या में होटलों के कमरों में ठहरे हुए हैं जो काफी खतरनाक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के मुताबिक भी ये सही नहीं है। याचिका में चीन, इटली और ईरान में फंसे तीर्थयात्रियों को निकालने पर भारत सरकार की सराहना करते हुए कहा गया है कि कोम शहर में फंसे भारतीय शिया मुस्लिमों को निकालने के लिए अभी तक कोई सरकारी कदम नहीं उठाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in