फिलीपींस के राष्ट्रपति से मोदी की वार्ता -फिलिपिंस को बताया भारत प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण सहयोगी
फिलीपींस के राष्ट्रपति से मोदी की वार्ता -फिलिपिंस को बताया भारत प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण सहयोगी 
news

फिलीपींस के राष्ट्रपति से मोदी की वार्ता -फिलिपिंस को बताया भारत प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण सहयोगी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो डुटर्टे से टेलीफोन पर बातचीत कर रक्षा क्षेत्र सहित द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि फिलीपिंस भारत का भारत-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण सहयोगी है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री ने आज फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे के साथ टेलीफोन पर बात की और दोनों सरकारों द्वारा कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने एक दूसरे के क्षेत्र में अपने नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए किए गए सहयोग की सराहना की। फिलीपींस के राष्ट्रपति ने आवश्यक दवाओं की आपूर्ति करने के लिए भारत द्वारा उठाए गए कदमों सराहना की। प्रधानमंत्री ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में फिलीपींस को सहयोग करने का आश्वासन दिया। नेताओं ने रक्षा सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं में हाल के वर्षों में देखी गई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया । प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि भारत फिलीपींस को भारत-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में देखता है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति डुटर्टे और फिलीपींस के लोगों को आगामी राष्ट्रीय दिवस के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in