गौरवशाली रहा मोदी सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष : प्रहलाद पटैल
गौरवशाली रहा मोदी सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष : प्रहलाद पटैल 
news

गौरवशाली रहा मोदी सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष : प्रहलाद पटैल

Raftaar Desk - P2

सागर, 07 जून (हि.स.)। मोदी सरकार का बीते एक वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों के लिये हमेशा के लिये जाना जायेगा। यह एक वर्ष सरकार द्वारा उठाये गये उन कदमों के लिये भी याद किया जायेगा जो कोरोना जैसी महामारी से पैदा हुए संकटकाल को चुनौती के रूप में स्वीकार करने और उससे लड़कर देश को अपने पैरो पर खड़ा करने के लिये उठाये गये हैं। यह बात केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सागर में पत्रकार बंन्धुओं को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि धारा 370 और अनुच्छेद 35 ए जम्मू कश्मीर को भारत से विभाजित करता था। देश की एकता को खंडित करने वाले ऐसे प्रावधान के खात्मे की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। लेकिन देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने धारा 370 एवं अनुच्छेद 35 ए खत्म करके असंभव को संभव कर दिखाया। इसी तरह मुस्लिम बहनों के लिये सामाजिक अभिशाप ट्रिपल तलाक को समाप्त करके देश की लगभग 10 करोड़ माताओं बहनों को इस सामाजिक कुरीति से मुक्ति दिलाई। उन्होंने कहा कि यह वर्ष भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण का सपना पूरा करने के लिये हमेशा याद किया जायेगा। प्रहलाद पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन से प्रभावित लगभग 80 करोड़ लोगों को 3 महीने तक राशन मुफ्त पहुंचाने का प्रबंध मोदी सरकार ने समय रहते किया। इतना ही नहीं जिनके पास राशनकार्ड नहीं है उन्हें भी 10 किलों गेहूं तथा 2 किलो दाल मुफ्त में देने का काम सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि यह वर्ष मोदी सरकार के लिये परीक्षा और चुनौतियों का वर्ष था। मुझे ये बताते हुये बहुत प्रसन्नता हो रही है कि इस परीक्षा की घड़ी में हमारे देश का नेतृत्व अब्बल दर्जे में पास हुआ है। मोदी सरकार ने इस वर्ष काम करने की जो गति रही उस गति का कोई तोड़ नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने आत्म निर्भर भारत की जो घोषणा की है वह देश के स्वाभिमान ओर उसकी ताकत को जगाने के लिये है और लोकल के लिये वोकल की बात कही है वह हमारी प्राचीन अर्थ व्यवस्था का आधार है। हमारे गांव एवं किसान आज भी इस व्यवस्था के चलते ताकतवर और प्रभावी है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे / उमेद सिंह रावत-hindusthansamachar.in