Missing drone master Piyush found in Narayanpur on fifth day
Missing drone master Piyush found in Narayanpur on fifth day 
news

लापता ड्रोन मास्टर पीयूष पांचवें दिन नारायणपुर में मिला

Raftaar Desk - P2

सनसनीखेज लापता मामले को देखा जा रहा है नक्सलियों से जोड़ कर पीयूष के होश में आने के बाद ही लापता होने की मिलेगी पूरी जानकारी नारायणपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से लापता ड्रोन मास्टर पीयूष के लापता होने के पांचवें दिन शुक्रवार देर शाम मिले पीयूष को गंभीर हालत में नारायणपुर जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे पीयूष झा की छाती की हड्डी टूटी हुई है। पीयूष की हालत गंभीर बनी हुई है। पीयूष पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री को ड्रोन सप्लाई करता है। जिसका उपयोग बस्तर में नक्सल ऑपरेशन में भी किया जाता है। इस सनसनीखेज मामले को नक्सलियों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के 28 वर्षीय युवा व्यवसाई पीयूष झा पिछले 04 दिन से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दंतेवाड़ा के सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। पीयूष झा और मोहित कुमार साहू ड्रोन सर्वे के कार्य के लिए रायपुर से दंतेवाड़ा गए थे। जहां अनुराग होटल में 02 अलग-अलग रूम बुक किए थे। रात को मोहित और पीयूष साथ में खाना खाने के बाद अपने-अपने रूम में सोने के लिए चले गए। फिर 11 जनवरी की सुबह 07 बजे पीयूष अचानक गायब हो गया। पीयूष का मोबाइल दस जनवरी को ठीक रात दस बजकर छ:मिनट पर दन्तेवाड़ा में बंद हुआ था। जिसके बात परिजनों ने रायपुर के विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि पीयूष की कार को कोंडागांव ट्रैफिक सीसीटीवी के कैमरे ने दर्ज किया गया था। कोंडागांव के सरकारी कैमरे में उसकी कार को 13 जनवरी को दर्ज पाया गया जबकि 11 जनवरी को उसकी कार गीदम से गुजरते पाई गई थी। अब पुलिस पीयूष को होश में आने का इंतजार कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in