कृषि मंत्री ने एटीआइसी का उदघाटन कर अन्नदाताओं को किया समर्पित
कृषि मंत्री ने एटीआइसी का उदघाटन कर अन्नदाताओं को किया समर्पित 
news

कृषि मंत्री ने एटीआइसी का उदघाटन कर अन्नदाताओं को किया समर्पित

Raftaar Desk - P2

आजमगढ़, 22 जून (हि.स.)। प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र कोटवां पहुंचे। जहां उन्होंने एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी इंर्फामेंशन सेंटर (एटीआइसी) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एटीआइसी के जरिए किसान कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा उनके लिए की जा रही नई खोज एवं तैयारियों को जान सकेंगे। उन्होंने केवीके की व्यवस्थाओं के लिए वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. केएम सिंह को बधाई भी दी। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही सोमवार को कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. विजेंद्र सिंह, निदेशक प्रसार डॉ. एपी राव के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा पहुंचे। यहां उन्होने एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी इंर्फामेंशन सेंटर (एटीआइसी) का उद्घाटन कर किसानों को सौंपा। इसके बाद उन्होंने आंवला बाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों का बताया जाए कि आंवला कि खेती के साथ दूसरी फसल भी उगाई जा सकती है। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ जिले में कृषि कार्यों की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियो से यह जानकारी ली कि सरकार की योजनाएं उन तक पहुंचा पा रही या नहीं। कृषि उपकरणों पर दी जा रही छूट के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने मंडी के डिप्टी डायरेक्टर से मंडी को और आधुनिक बनाने जोर दिया और कहा कि किसानों को आनलाइन बाजार उपलब्ध कराएं। जिससे अन्नदाता अपनी उपज का ज्यादा लाभ लेने के लिए सरकार की व्यवस्थाओं का उपयोग करने की कोशिश करे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/दीपक-hindusthansamachar.in