मुख्यमंत्री शिवराज ने परिजनों के साथ किया योग, कहा- योगासन स्वस्थ रहने का सबसे प्रभावी माध्यम
मुख्यमंत्री शिवराज ने परिजनों के साथ किया योग, कहा- योगासन स्वस्थ रहने का सबसे प्रभावी माध्यम 
news

मुख्यमंत्री शिवराज ने परिजनों के साथ किया योग, कहा- योगासन स्वस्थ रहने का सबसे प्रभावी माध्यम

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 21 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित अपने निवास पर परिजनों के साथ योगासन किया। इस दौरान उन्होंने योग की विभिन्न आसन किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योगासन निरोग और स्वस्थ रहने का सबसे प्रभावी माध्यम है। वहीं, प्रदेशभर में योग दिवस पर लोगों ने अपने घरों में रहकर योग किया। मुख्यमंत्री ने नागरिकों को संदेश देते हुए कहा कि विश्व योग दिवस पर प्रधानमंत्री ने इस बार की थीम दी है, 'घर पर योग, परिवार के साथ योग।' उन्होंने भी इसका पालन किया है और अपने परिजनों के साथ योग किया। उन्होंने कहा कि निरोग रहने का सबसे प्रभावी माध्यम योग ही है। यह वह विधा है, जो वर्षों के अनुसंधान के बाद हमारे महाऋषियों, योग गुरुओं ने हमें ही नहीं, विश्व को दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि आज सारी दुनिया निरोग रहने के लिए योग की तरफ आ रही है, ऐसे में हम अपने देश को स्वस्थ रखने के लिए निरोग रखने के लिए सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि प्रतिदिन योग करें। उन्होंने कहा कि यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान ,धारणा, समाधि अष्टांग योग के अलग-अलग चरण हैं, लेकिन हम कम से कम यम नियम, आसन और प्राणायाम के योग जरूर करें। अपने जीवन में योग से कोई भी व्यक्ति अद्भुत परिवर्तन का अनुभव कर सकता है। योग के जरिए व्यक्ति शक्ति से, ऊर्जा से और सकारात्मकता से भर जाएगा। आज सभी व्यक्तियों को प्रतिदिन योग करने का संकल्प लेना चाहिए। दरअसल, विश्व योग दिवस के अवसर पर कोरोना संक्रमण के चलते सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित नहीं किये गये और शासन-प्रशासन द्वारा सभी से घर में रहकर योग करने की अपील की गई थी। इसी का पालन करते हुए रविवार को प्रदेशवासियों ने अपने-अपने घरों में ही योग किया। इस दौरान ऑनलाइन योगा कार्यक्रम का भी आयोजन भी हुआ। योग दिवस पर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने भी अपने घरों में योग किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in