गलवान घाटी में हमीरपुर के जवान की शहादत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
गलवान घाटी में हमीरपुर के जवान की शहादत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक 
news

गलवान घाटी में हमीरपुर के जवान की शहादत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Raftaar Desk - P2

शिमला, 17 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15-16 जून की रात को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई झड़प में शहीद हुए पंजाब रेजीमेंट के सिपाही अंकुश ठाकुर की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शहीद अंकुश हमीरपुर जिला की तहसील भोरंज के करोहता गांव से संबंध रखते है। मुख्यमंत्री ने परम पिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिला को सभी एहतियाती उपाय करने व सजग रहने के लिए पहले ही चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सेना के अधिकारियों से हर प्रकार की जानकारी सांझा करने के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in