news

Uttar Pradesh News: मायावती का बड़ा बयान, अतीक अहमद की पत्नी पर बसपा ले सकती है एक्शन

लखनऊ,एजेंसी। बसपा प्रमुख मायावती ने प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और सरकारी गनर की हत्या पर सोमवार को चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्वीट किया है इस मामले में अतीक अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के ऊपर एफआईआर दर्ज किए जाने की सूचना प्रकाशित हुई है।उन्होंने कहा है कि बीएसपी ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जांच में, इनके दोषी साबित होते ही फिर आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है। पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है। अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गई है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी। अतः इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं।