मारुति सुजुकी कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनायेगी वेंटिलेटर
मारुति सुजुकी कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनायेगी वेंटिलेटर 
news

मारुति सुजुकी कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनायेगी वेंटिलेटर

Raftaar Desk - P2

मारुति सुजुकी कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनायेगी वेंटिलेटर नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस महामारी से मुकाबले में देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड भी शमिल हो गई है। कंपनी ने वेंटिलेटर, मॉस्क और अन्य सुरक्षात्मक उपकरण बनाने के लिए कुछ कंपनियों से समझौता किया है। कंपनी ने हर महीने 10 हजार वेंटिलेटर बनाने का संकल्प व्यक्त किया है। इससे पहले महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने भी अपने प्लांट में वेंटिलेटर निर्माण की बात कही थी। मारुति सुजुकी ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि हमने वेंटिलेटर की तकनीक और इसके निर्माण से जुड़े मसले हल करने करने के लिए एजीवीए हेल्थकेयर से समझौता किया है। वेंटिलेटर में उपयोग होने वाले कल-पुर्जों के निर्माण के लिए कंपनी अपने सप्लायर और वेंडरों की भी मदद लेगी। इसमें जितनी भी राशि का निवेश होगा, उसकी व्यवस्था मारुति सुजुकी तरफ से की जाएगी। मारुति 3 प्लाई मॉस्क का निर्माण करेगी। इसके लिए कंपनी ने अपने जॉइंट वेंचर कृष्णा मारुति लिमिटेड को अधिकृत किया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी पूरे देश में तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। अब तक 873 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें से 47 विदेशी हैं। 79 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब तक 20 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in