सरकारी  कर्मचारियों के मार्च के वेतन का 20 फीसद काटने पर विचार कर रही है सरकार- डॉ हिमंत
सरकारी कर्मचारियों के मार्च के वेतन का 20 फीसद काटने पर विचार कर रही है सरकार- डॉ हिमंत 
news

सरकारी कर्मचारियों के मार्च के वेतन का 20 फीसद काटने पर विचार कर रही है सरकार- डॉ हिमंत

Raftaar Desk - P2

अपने कर्मचारियों के मार्च के वेतन का 20 फीसद काटने पर विचार कर रही है सरकार- डॉ हिमंत गुवाहाटी, 27 मार्च (हि.स.)। असम सरकार अपने कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन का 20 फीसद हिस्सा काटने पर विचार कर रही है। इस विषय को लेकर राज्य के वित्त, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने राज्य के कर्मचारी परिषद के नेताओं के साथ शुक्रवार को एक बैठक की। जिसमें इस पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में कर्मचारी परिषद के पदाधिकारियों ने भी सरकार के इस फैसले से अपनी सहमति जताई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ विश्वशर्मा ने कहा कि यदि आने वाले समय में कोरोना वायरस का प्रभाव असम में बढ़ता है तो सरकार रुपए का इंतजाम करने के लिए अपने कर्मचारियों के वेतन से 20 फ़ीसदी रकम काटने पर विचार कर रही है। यह रकम अगले वित्तीय वर्ष में कर्मचारियों को 4.5 फीसद ब्याज के समेत लौटा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि डॉ हिमंत विश्वशर्मा लगातार इस मुद्दे को लेकर बैठकें करने में लगे हुए हैं। वही स्वास्थ्य सेवा को चुस्त-दुरुस्त करने के साथ ही आर्थिक रूप से भी इसके लिए राज्य को तैयार करने के लिए उनकी कोशिशें जारी हैं। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/ अरविंद/मधुप-hindusthansamachar.in