Chinese Submarine
Chinese Submarine  Social Media
news

Big damage to China: चीन को बड़ी सैन्य क्षति, परमाणु पनडुब्बी पीला सागर में दुर्घटनाग्रस्त, 55 की मौत

लंदन, हि.स.। पीला सागर में चीन की परमाणु पनडुब्बी में सवार उसके 55 नौसैनिकों के मारे जाने की आशंका है। यह परमाणु पनडुब्बी ब्रिटिश और अमेरिकी जहाजों को फंसाने के इरादे से बनाई गई थी। मगर वह खुद अपने ही जाल में फंस गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह दावा ब्रिटेन की एक खुफिया सूचना के आधार पर किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन की इस पनडुब्बी को एक 'चेन और एंकर' जाल का सामना करना पड़ा। पनडुब्बी के ऑक्सीजन सिस्टम में आई खराबी के कारण पनडुब्बी चालकदल के सभी सदस्यों की मौत हो गई। पनडुब्बी सवार नाविकों में से किसी की भी जान नहीं बची। जान गंवाने वाले नौसैनिकों में पीएलए नौसेना की पनडुब्बी '093-417' के कैप्टन और 21 अन्य अधिकारी शामिल भी हैं।

चीन ने आधिकारिक तौर पर घटना को मानने से इनकार किया

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने आधिकारिक तौर पर इस घटना को मानने से इनकार किया है। साथ ही चीन ने पनडुब्बी के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय मदद लेने से भी मना किया है। ब्रिटेन की खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पनडुब्बी 21 अगस्त को पीला सागर में एक मिशन को अंजाम देते समय दुर्घटना का शिकार हुई।

यह घटना 8 बजकर 12 मिनट पर हुई। इस दुर्घटना में 55 नौसैनिकों की मौत हो गई, जिसमें 22 अधिकारी, सात अधिकारी कैडेट, नौ जूनियर अधिकारी और 17 नाविक शामिल हैं। मृतकों में कैप्टन कर्नल जू योंग-पेंग भी शामिल हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in