सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल को वित्तीय मदद देगी बंगाल सरकार
सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल को वित्तीय मदद देगी बंगाल सरकार  
पश्चिम-बंगाल

सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल को वित्तीय मदद देगी बंगाल सरकार

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 05 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवाती तूफान अम्फन से क्षतिग्रस्त हुए सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल को वित्तीय मदद देने का निर्णय लिया है। राज्य के सूचना और संस्कृति विभाग की ओर से इससे संबंधित एक चिट्ठी ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (इंपा) को लिखी गयी है जिसमें यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि बहुत अधिक क्षतिग्रस्त हुए सिनेमा हॉल को दो लाख रुपये और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए सिनेमा हॉल को एक लाख रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी। दरअसल गत 20 मई को यह चक्रवात आया था जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल को करीब एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद पहले ही दी है। इस बीच लॉकडाउन और मल्टीप्लेक्स की वजह से लगातार पिछड़ते जा रहे सिंगल स्क्रीन प्रबंधन की ओर से लगातार सरकार के पास मदद की गुहार लगाई जा रही थी। विशेषज्ञों का कहना है कि चक्रवात के बहाने बंगाल सरकार ने इसी अंदाज में सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल को मदद की जुगत लगाई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in