साल्टलेक की बहुमंजिली इमारत में लगी आग, कई घर खाक
साल्टलेक की बहुमंजिली इमारत में लगी आग, कई घर खाक 
पश्चिम-बंगाल

साल्टलेक की बहुमंजिली इमारत में लगी आग, कई घर खाक

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 31 अक्टूबर (हि. स.)। कोलकाता के आईटी शहर साल्ट लेक सेक्टर पांच में टेक्नोपोलिस के बगल में बहुमंजिली इमारत में शनिवार आग लग गयी। घटना बीएन ब्लॉक के प्लॉट नंबर 4, में निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत में श्रमिकों के अस्थायी रहने वाली छावनी की है। करीब एक घंटे की कोशिश के बाद दो दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से आसपास की करीब 16 घरें और उनके फर्नीचर और दैनिक आवश्यकताएं जलकर राख हो गयी है। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार श्रमिकों ने आज तड़के करीब 11 बजे अपने अस्थायी निवास के रसोईघर में आग जलती देखी। तुरंत आग एक के बाद एक घरों में फैल गयी। शुरुआत में उन्होंने खुद आग बुझाने की कोशिश की। जब इसकी खबर फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन तब तक आग बहुत फैल चुकी थी। अग्निशमन अधिकारियों का प्रारंभिक अनुमान है कि खाना बनाते समय आग लगी थी। इसके कारणों की जांच होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in