विपक्ष की अर्जी : एक दिन के लिए बुलाई जाए विधानसभा
विपक्ष की अर्जी : एक दिन के लिए बुलाई जाए विधानसभा  
पश्चिम-बंगाल

विपक्ष की अर्जी : एक दिन के लिए बुलाई जाए विधानसभा

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 24 सितम्बर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान और माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कृषि विधेयक के विरोध में भाजपा के खिलाफ आंदोलन तेज करने के लिए एक दिन के विधानसभा सत्र की मांग की है। गुरुवार को दोनों विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र भेजा। उन्होंने लिखा कि लगभग सभी विपक्षी दल जनहित विरोधी बिलों का विरोध कर रहे हैं। सरकार-समर्थक दल भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। राज्यसभा में अल्पसंख्यक होने के बावजूद, विधेयक को पारित करने के लिए केंद्र सरकार ने जो घृणित रास्ता अपनाया, वह अभूतपूर्व है और संसदीय लोकतंत्र की हत्या करने के लिए पर्याप्त है। पत्र में लिखा कि हमारा विशिष्ट प्रस्ताव जल्द ही राज्य विधानसभा का विशेष सत्र को बुलाना है। हम इन मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं। भले ही राज्य सरकार विधानसभा में प्रस्ताव लाए, लेकिन हम जनहित में इसमें भाग लेने के लिए सहमत हैं। किसी भी कीमत पर, केंद्र सरकार के इन कदमों को रोकना होगा। मन्नान-सुजन ने मुख्यमंत्री को लिखा कि हमने राज्य विधानसभा में जीएसटी, एनआरसी सहित विभिन्न मुद्दों के खिलाफ एक से अधिक बार प्रस्ताव पारित किया है। अब एक बार फिर राज्य विधानसभा को इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in