विधाननगर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
विधाननगर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण 
पश्चिम-बंगाल

विधाननगर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 01 अगस्त (हि. स.)। राजधानी कोलकाता के विधाननगर कमिश्नरेट में भी तेजी से महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यहां के एक इलाके में पिछले 24 घंटे में 43 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं जिसकी वजह से राज्य स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ रही हैं। स्वास्थ विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बागुईहाटी थाना क्षेत्र में 43 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी हैं। इतने अधिक लोगों के पॉजिटिव होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पूरे इलाके में बैरिकेडिंग कर दी गई है और लोगों को बिना वजह घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। क्षेत्र में बिना कारण निकलकर घूम-फिर रहे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण 70 हजार के करीब पहुंच गया है। 1600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in