राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान, कानून व्यवस्था पर जताई चिंता
राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान, कानून व्यवस्था पर जताई चिंता 
पश्चिम-बंगाल

राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान, कानून व्यवस्था पर जताई चिंता

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 10 सितम्बर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान ने गुरुवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। राजभवन सूत्रों के अनुसार अपराह्न के समय मन्नान पहुंचे थे जहां राज्यपाल ने उनकी अगवानी की। दोनों के बीच आधे घंटे से अधिक मुलाकात हुई है। राज्यपाल ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल साइट पर डाली है। इसके बाद राज्यपाल ने ट्विटर किया है कि आज नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान ने राजभवन कोलकाता में मुझसे मुलाकात की। उन्होंने पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है। इसके साथ ही राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के राजनीतिकरण को लेकर भी उन्होंने चिंता जाहिर की है। इसके अलावा लंबित पड़े लिंचिंग बिल को लेकर भी बातचीत हुई है। उन्होंने मुझसे इस बिल पर जल्द से जल्द सहमति देने की अपील की है। मैंने भी अपनी ओर से आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार की ओर से बिल से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराए जाने के बाद जरूर सहमति दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in