भतीजे के इर्द-गिर्द घूमती है ममता की सारी रणनीति : अमित मालवीय
भतीजे के इर्द-गिर्द घूमती है ममता की सारी रणनीति : अमित मालवीय  
पश्चिम-बंगाल

भतीजे के इर्द-गिर्द घूमती है ममता की सारी रणनीति : अमित मालवीय

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 21 नवंबर (हि.स.)। भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शनिवार को ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए दावा किया है कि उनकी पार्टी और सरकार की सारी रणनीति भतीजे अभिषेक बनर्जी के इर्द-गिर्द बनाई जा रही है। शनिवार को मालवीय ने ट्विटर पर लिखा "तृणमूल कांग्रेस में अभिषेक बनर्जी को स्थापित करने के लिए पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को किनारे लगा दिया गया है। इससे तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में काफी नाराजगी है क्योंकि अधिकतर जमीनी स्तर के नेताओं की महत्वाकांक्षा को दरकिनार किया गया। ममता बनर्जी अभिषेक बनर्जी जैसे नेता जिनके पास बहुत थोड़ा या ना के बराबर जनाधार है, उन्हें स्थापित करने के लिए दूसरे नेताओं के साथ अन्याय कर रही हैं। इसकी वजह से पार्टी आंतरिक कलह के संकट से जूझ रही है।" उल्लेखनीय है कि ममता के बाद पूरे राज्य में सबसे अधिक जनाधार रखने वाले परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी आजकल पार्टी से नाराज चल रहे हैं। पिछले डेढ़ सालों से वह ममता बनर्जी के साथ कोई कार्यक्रम नहीं कर रहे हैं। उनके पूरे क्षेत्र में उनके समर्थक केवल शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में काम करने के लिए पोस्टर लगा रहे हैं। मेदिनीपुर के बाद कोलकाता और हावड़ा में भी शुभेंदु के पक्ष में पोस्टर दिखे हैं जिसकी वजह से तृणमूल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सूत्रों ने बताया है कि पार्टी में अभिषेक बनर्जी को ममता बनर्जी के बाद दूसरे नंबर के नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिशों की वजह से शुभेंदु नाराज हैं। और उन्हीं की तरह पार्टी के अन्य नेताओं ने भी इसे लेकर सवाल खड़ा किया है। शुभेंदु सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के भाजपा में शामिल होने के आसार हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in