बांग्लादेश सीमा पर तस्करों से बीएसएफ की मुठभेड़
बांग्लादेश सीमा पर तस्करों से बीएसएफ की मुठभेड़ 
पश्चिम-बंगाल

बांग्लादेश सीमा पर तस्करों से बीएसएफ की मुठभेड़

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 27 सितम्बर (हि.स.)। एक बार फिर पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुर्शिदाबाद जिले से अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से ही भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने निगरानी चौकस कर दी है। इसलिए तस्कर अब अपने कारोबार को आसानी से नहीं चला पा रहे हैं। यही वजह है कि तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर हमला कर दिया। रविवार को सीमा चौकी नवदा अंतर्गत आने वाले इलाके में तस्करों के एक दल ने बीएसएफ के जवानों पर हमला कर दिया। आत्मरक्षा के लिए जवानों को भी कार्रवाई करनी पड़ी। जवानों ने अपनी सुरक्षा और तस्करों को खदेड़ने के लिए फायरिंग कर दी। रविवार को बीएसएफ ने जारी बयान जारी कर बताया कि सीमा चौकी नवदा अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगी बाड़ के पास 8-10 लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी। बीएसएफ के जवान उनकी ओर बढ़े तभी अचानक से बांग्लादेश की ओर से 50-60 लोगों ने जवानों पर हमला बोल दिया। हमलावरों के पास धारदार हथियार भी थे। आत्मरक्षा के लिए बीएसएफ के जवानों ने पंप एक्शन गन से फायरिंग की। स्थिति को काबू करने के लिए जवानों को स्टन ग्रेनेड भी फेंकने पड़े। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से घबराकर तस्कर भाग निकले। मौके पर तलाशी लेने पर बीएसएफ के जवानों को गांजा का पैकेट और दो बैग मिले। इनमें फेंसिडील की 250 बोतलें रखी थीं। बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे अन्य जगहों में अभियान चलाकर 720 फेंसिडील की बोतलें, चार मवेशी और 3.5 किलो गांजा भी बरामद किये गये हैं। मवेशियों की कीमत लगभग 28,457 रुपये और फेंसिडील का मूल्य करीब 1.72 लाख रुपये है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in