बंगाल में राजनीति के चंगुल में फंसी है शिक्षा व्यवस्था : दिलीप घोष
बंगाल में राजनीति के चंगुल में फंसी है शिक्षा व्यवस्था : दिलीप घोष 
पश्चिम-बंगाल

बंगाल में राजनीति के चंगुल में फंसी है शिक्षा व्यवस्था : दिलीप घोष

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 18 अगस्त ( हि. स.)। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने विश्व भारती विश्वविद्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी और राज्य सरकार पर हमला बोला है।उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी ने बंगाल में शिक्षा व्यवस्था को भी राजनीति के चंगुल में फंसा दिया है। मंगलवार को मीडिया से मुखातिब दिलीप घोष ने कहा कि बीरभूम की घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस के लोगों का हाथ है। तृणमूल नेताओं के नेतृत्व में कर्मियों ने विश्वविद्यालय परिसर में तोड़फोड़ की है। विश्वभारती विश्वविद्यालय केंद्रीय संस्थान है, इसलिए वहां हमले हुए हैं। घोष ने कहा कि ममता बनर्जी का एक ही काम रह गया है, किसी भी तरह से केंद्र की विरोधिता की जाए। इसके लिए किसी के भविष्य से खिलवाड़ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में शिक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था कितनी लचर हो गई है इसका प्रमाण विश्वभारती विश्वविद्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना है। उन्होंने कहा कि यहां शिक्षा व्यवस्था राजनीति से ऊपर नहीं उठ पा रही क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इसे बर्बाद करने की ठान ली है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को विश्वभारती विश्वविद्यालय परिसर में चारदीवारी निर्माण के दौरान तृणमूल विधायक के नेतृत्व में एकत्रित हुए लोगों ने जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया था। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in