दो हजार वनकर्मियों की बहाली प्रक्रिया जल्द होगी शुरू : वन मंत्री
दो हजार वनकर्मियों की बहाली प्रक्रिया जल्द होगी शुरू : वन मंत्री  
पश्चिम-बंगाल

दो हजार वनकर्मियों की बहाली प्रक्रिया जल्द होगी शुरू : वन मंत्री

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 22 सितम्बर (हि.स.)। वर्ल्ड राइनो डे के अवसर पर मंगलवार को सालूगाड़ा स्थित बंगाल सफारी पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के वन मंत्री राजीव बनर्जी ने कहा कि दो हजार वनकर्मियों की बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सेवानिवृत्त छह वनकर्मी मुकेश सरकार, धीरज कामी, अनवर हुसैन, प्रभात कुमार बर्मन, गोपी गुरूंग और दीनबंधु बर्मन को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वन विभाग अच्छे कार्य के लिए एक तरफ वनकर्मियों को सम्मानित करती हैं, वहीं दूसरी तरफ लापरवाही बरतने वाले वनकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी। वन विभाग में करीब दो हजार वनकर्मियों की बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उन्होंने कहा कि विश्व में पांच जगहों पर राइनो पाया जाता था। लेकिन वर्तमान समय में पूरे विश्व में दो जगहों पर ही राइनो पाया जाता है। पहला अफ्रीका और दूसरा भारत है। भारत के दो राज्यों में राइनो की संख्या काफी बढ़ी है, उनमें पहला असम और दूसरा पश्चिम बंगाल है। 1985 में जहां पश्चिम बंगाल के डुआर्स अंतर्गत गोरूमाड़ा एवं जल्दापाड़ा में राइनो की संख्या 20 थी। वहीं 2020 में इनकी संख्या 300 तक पहुंच चुकी है। उन्होंने इसका श्रेय वनकर्मियों को दिया। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in