तो शुभेन्दु को राजनीति छोडनी होगी फिरहाद हकीम
तो शुभेन्दु को राजनीति छोडनी होगी फिरहाद हकीम 
पश्चिम-बंगाल

तो शुभेन्दु को राजनीति छोडनी होगी: फिरहाद हकीम

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 19 जनवरी (हि.स.)। नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उन्हें चैलेंज करते हुए शुभेन्दु अधकारी ने कहा था कि नंदीग्राम में ममता को नहीं हरा पाया तो राजनीति छोड़ दूंगा। शुभेन्दु अधिकारी की इस चुनौती पर अपनी प्रतिक्रिया देते मंगलवार को शहरी विकास मंत्री और कोलकाता नगरपालिका के मुख्य प्रशासक फिरहाद हकीम ने कहा, "अगर शुभेन्दु बात रखते हैं, तो उन्हें राजनीति छोड़नी होगी।" शुभेन्दु पर कटाक्ष करते हुए हकीम ने कहा कि वह अभी बच्चे हैं, सांप्रदायिक दलों में शामिल होकर बड़ी गलती किया है। वह विचार बदल सकते थे। लेकिन उन्होंने अचानक भीष्म पितामह की तरह प्रतिज्ञा कर लिया, इसलिए उन्हें राजनीति छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से उनके साथ राजनीति में हूं। वह गलत कर रहे हैं। कालीदास की तरह जिस पेड़ की डाली पर बैठा था, उसे ही काट दिया है। गलत रास्ते पर जा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि वह क्यों जा रहा है, किसके डर से जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /सुगंधी-hindusthansamachar.in