कोस्ट गार्ड ने शुरू की  समुद्र में  नाव से  गिरे शख्स  की  तलाश
कोस्ट गार्ड ने शुरू की समुद्र में नाव से गिरे शख्स की तलाश  
पश्चिम-बंगाल

कोस्ट गार्ड ने शुरू की समुद्र में नाव से गिरे शख्स की तलाश

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 08 सितंबर (हि.स.)। भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में उस व्यक्ति का पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान शुरू किया है, जो बांग्लादेश के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास मछली पकड़ने वाली नाव से गिर गया था। तटरक्षक जहाज आईसीजीएस विजया को 6 सितंबर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गिर गया है। अब दो दिन बाद खोज अभियान शुरू हुआ है। आईसीजी अधिकारी ने कहा, "तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पूर्व) ने अपने निगरानी विमान लॉन्च किए हैं और लापता मछुआरे की तलाश के लिए अपने जहाजों को तैनात किया है।" उन्होंने कहा कि तटरक्षक ने समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी), ढाका से भी संपर्क किया है, ताकि उनकी खोज और बचाव एजेंसियों को सहायता के लिए अलर्ट किया जा सके, क्योंकि यह घटना आईएमबीएल के करीब घटी थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in