एसएफआई ने की कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्रों से लिए गए फीस लौटने की मांग ्
एसएफआई ने की कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्रों से लिए गए फीस लौटने की मांग ् 
पश्चिम-बंगाल

एसएफआई ने की कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्रों से लिए गए फीस लौटने की मांग ्

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 24 अगस्त (हि. स.)। राज्य सरकार ने कॉलेजों में भर्ती के लिए ली जाने वाली फीस 13 अगस्त से माफ कर दिया है। हालांकि, 13 अगस्त से पहले कई विद्यार्थियों ने कॉलेज का फॉर्म भरा किया है। अब दार्जिलिंग जिला स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने 13 अगस्त से पहले लिए गए विद्यार्थियों के रुपये लौटाने की मांग की है। सोमवार को एसएफआई के जिला सचिव शंकर मजुमदार ने पत्रकार सम्मेलन कर कहा कि जिन विद्यार्थियों से 13 अगस्त तक रुपये लिए गए है वे वापस होनी चाहिए। उन्होंने इसके साथ ही विश्वविद्यालय में गेम्स रजिस्ट्रेशन फीस, राज्य सरकार के तहत ट्यूशन फीस और कई फीस को माफ करने की मांग भी की है। वही एसएफआई के जिलाध्यक्ष सागर शर्मा ने कहा कि वे लोग उक्त मांगों को लेकर 25 अगस्त से विभिन्न कॉलेजों में ज्ञापन सौंपेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in