अस्पताल में चिकित्साधिन महिलाओं को नई साड़ी उपहार
अस्पताल में चिकित्साधिन महिलाओं को नई साड़ी उपहार 
पश्चिम-बंगाल

अस्पताल में चिकित्साधिन महिलाओं को नई साड़ी उपहार

Raftaar Desk - P2

कैनिंग (दक्षिण 24 परगना), 22 अक्टूबर (हि. स.)। कैनिंग महकमा अस्पताल के सुपर अपूर्बल सरकार ने हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा के मौके पर गुरुवार को अस्पताल में चिकित्साधिन 100 से अधिक महिलाओं को नई साड़ी भेंट की गई। गुरुवार शाम अस्पताल के दो अन्य डॉक्टरों समरेंद्रनाथ रॉय और गौतम मंडल के साथ उन्होंने अस्पताल के अलग-अलग वार्डों का दौरा किया और इलाज करवा रही महिला रोगियों को पूजा के उपहार में सभी को एक एक साड़ी दिया। इस दौरान अस्पताल की नर्स और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी उनके साथ थे। डॉ. अपूर्वलाल सरकार ने दो महीने पहले ही कैनिंग महकमा अस्पताल ज्वाइन किया है। इससे पहले जब वे हुगली के चंडिताला में अस्पताल के दायित्व संभाल रहे थे, उस समय भी उन्होंने पूजा में हर साल इलाज के लिए आने वाली महिलाओं नए कपड़े भेंट करते थे। इसके अलावा, दुर्गा पूजा से पहले, सुंदरबन के दूरदराज के गांवों में गरीबों और जरूरतमंदों को नई साड़ियां दिए थे। अस्पताल में चिकित्साधिन मरीज इस उपहार से अत्यंत खुश हैं। उन्होंने कहा कि वे हर साल अस्पताल में कपड़े दान करते हैं क्योंकि त्योहार सभी के लिए है। त्यौहार का कोई धर्म नहीं है। हर साल मैं अपनी पहल पर ऐसा करता हूं, इसलिए इस बार मैंने ऐसा किया। हिन्दुस्थान समाचार/ सुगंधी/ ्गंगा-hindusthansamachar.in