अमित शाह के रोड शो के जवाब में ममता भी बोलपुर में ही करेंगी पदयात्रा
अमित शाह के रोड शो के जवाब में ममता भी बोलपुर में ही करेंगी पदयात्रा 
पश्चिम-बंगाल

अमित शाह के रोड शो के जवाब में ममता भी बोलपुर में ही करेंगी पदयात्रा

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 21 दिसम्बर (हि. स.)। केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह के रोड शो के जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बोलपुर में ही 29 दिसम्बर को पदयात्रा करने जा रही हैं। बीरभूम के जिला तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए दावा किया कि ममता बनर्जी के रोड शो में कम से कम दो लाख से अधिक लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि अमित शाह का रोड शो कुछ नहीं था, भीड़ तो होगी ममता के रोड शो में। यह बंगाल की सबसे अधिक भीड़ वाली पदयात्रा होगी। इस पदयात्रा के माध्यम से ममता बनर्जी अपनी ताकत का अहसास कराएंगी। उल्लेखनीय है कि शनिवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने तृणमूल कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले बीरभूम जिले के बोलपुर में बड़ा रोड शो किया था। शाह के रोड शो में कम से कम एक किलोमीटर दूर तक लोगों की भीड़ थी, जिसकी वजह से जिले में भाजपा के व्यापक जनाधार का पता चला था। इसी दम पर शाह ने दावा किया था कि बंगाल के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्यार करते हैं और ममता के कुशासन से मुक्ति चाहते हैं। इसलिए इतनी बड़ी संख्या में हमारी रैली में आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in