अब आरामबाग नगरपालिका का कर्मचारी हुआ करोना संक्रमित
अब आरामबाग नगरपालिका का कर्मचारी हुआ करोना संक्रमित 
पश्चिम-बंगाल

अब आरामबाग नगरपालिका का कर्मचारी हुआ करोना संक्रमित

Raftaar Desk - P2

हुगली, 15 जुलाई (हि. स.)। पूरे राज्य के साथ साथ हुगली जिले में भी कोरोना अपने पांव तेजी से पसार रहा है। अब हुगली जिले के आरामबाग नगरपालिका में कोरोना ने दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि बुधवार को नगरपालिका के विद्युत विभाग के एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद से नगरपालिका में हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में नगरपालिका में कामकाज ठप करके उसे सैनिटाइज किया जा रहा है। यहां के प्रशासक स्वपन नंदी ने बताया कि नगरपालिका के विद्युत विभाग के एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नगरपालिका को बंद करने का फैसला किया गया है। हालांकि नगरपालिका की ओर से आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। नगरपालिका में पुनः कामकाज कब शुरू होगा, इसका फैसला बैठक के बाद किया जाएगा। उल्लेखनीय है मंगलवार को श्रीरामपुर नगरपालिका एक टैक्स विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी इसके बाद श्रीरामपुर नगरपालिका में भी अगले सात दिनों के लिए कामकाज ठप कर दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा-hindusthansamachar.in