youth-congress-took-out-a-procession-against-inflation
youth-congress-took-out-a-procession-against-inflation 
पश्चिम-बंगाल

महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने निकाला अर्थी जुलूस

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 27 जनवरी (हि.स.)। दार्जिलिंग जिला यूथ कांग्रेस की तरफ से बुधवार को सिलीगुड़ी में कृषि कानून, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों और महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर धरना - प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अर्थी जुलूस निकाला गया। यूथ कांग्रेस के समर्थकों ने बाइक - सिलेंडर को अर्थी के रूप में प्रदर्शित कर कांधे पर लेकर हाशमी चौक तक पहुंचे। हालाकिं हाशमी चौक में प्रदर्शन के दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने दर्जनों समर्थकों व नेताओं को हिरासत में ले लिया। सिलीगुड़ी विधानसभा यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित तिवारी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों की रीढ़ पर प्रहार किया है। अब बिना विलंब किये केंद्र सरकार इस नये काले कानून को वापस लें। तभी गतिरोध दूर हो सकता है। उन्होंने कहा कि विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट के बाबजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अच्छे दिन का सपना दिखाकर देश के गरीबों तथा मेहनतकशों को ठगने एवं उनकी जेब से रुपये निकालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल तथा डीजल की मूल्य वृद्ध का असर सीधे तौर पर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर पड़ रही है । हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in