Winter season continues in Bengal
Winter season continues in Bengal 
पश्चिम-बंगाल

बंगाल में जारी है सर्दी का सितम

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 29 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में सर्दी का सितम जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय से मंगलवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में तापमान गिरकर 11.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है जबकि उत्तर बंगाल के जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के भी नीचे है। इसकी वजह से उत्तर से लेकर दक्षिण तक बंगाल के हर हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोलकाता में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से 2 डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान भी 25.5 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य के आसमान में कहीं भी बादल नहीं छाए रहेंगे जिसके कारण ठंड और अधिक बढ़ेगी। नए साल तक इसी तरह से तापमान में गिरावट रहेगी। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि जिले में भी तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 31 दिसंबर की रात तक पूरे राज्य में ठंड के और अधिक बढ़ने के आसार हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in