why-lift-not-stopped-even-after-the-fire-shobhan-chatterjee
why-lift-not-stopped-even-after-the-fire-shobhan-chatterjee 
पश्चिम-बंगाल

अग्निकांड के बाद भी क्यों नहीं बन्द की गई लिफ्ट : शोभन चटर्जी

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 09 मार्च (हि.स.)। सोमवार रात कोलकाता के स्ट्रैंड रोड पर स्थित रेलवे मुख्यालय की 13वीं मंजिल पर हुए अग्निकांड को लेकर मंगलवार को भाजपा नेता ने शोभन चटर्जी ने सवाल किया कि अग्निकांड के बाद भी लिफ्ट क्यों नहीं बन्द की गई? भाजपा नेता चटर्जी के बयान के बाद अग्निशमन विभाग ने सफाई दी है। यहां भाजपा कार्यालय पर उन्होंने कहा कि अब कई जगहों पर हमने अग्निशमन दल के लोगों का साहस देखा है लेकिन आग के दौरान दमकल कर्मियों के लिफ्ट का प्रयोग करते नहीं देखा। ऐसा क्यों हुआ, यह बहुत दु:खद है। शोभन के बयान के बाद दमकल विभाग ने इस संबंध में सफाई देते हुए कहा कि बहुमंजिल इमारत की 13वीं मंजिल पर सीढ़ी से जाना असम्भव था। धुआं और अंधेरे के बीच 12वां तल पर पहुंचने से पहले ही दमकल कर्मी बीमार पड़ गये। दमकल विभाग की ओर से कहा गया है कि फायर लिफ्टर के तौर पर लिफ्ट को काम में लाया गया था। पहले 10वें तल पर दमकल कर्मियों के पहुंचने की रणनीति बनाई गई थी लेकिन गलती से उन लोगों ने 12वें तल पर पहुंचने के लिए स्वीच दबा दिया था। दुर्भाग्यवश घटनास्थल पर दम घुटने से दमकल कर्मियों की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि इस अग्निकांड में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा