violence-in-the-state-due-to-the-provocative-speech-of-the-chief-minister-union-minister-devashree-chaudhary
violence-in-the-state-due-to-the-provocative-speech-of-the-chief-minister-union-minister-devashree-chaudhary 
पश्चिम-बंगाल

मुख्यमंत्री के भड़काऊ भाषण से राज्य में हो रही हिंसा : केन्द्रीय मंत्री देवश्री चौधरी

Raftaar Desk - P2

रायगंज (उत्तर दिनाजपुर), 06 अप्रैल (हि.स.)। रायगंज के भाजपा सांसद और केंद्रीय महिला और बाल कल्याण मंत्री देवश्री चौधरी ने मतदान के समय राज्य में हो रही हिंसक घटनाओं के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया। केन्द्रीय मंत्री चौधरी मंगलवार को यहां महात्मा गांधी रोड पर भाजपा के स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय में आयोजित एक समारोह में भाग लेने पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सार्वजनिक रैलियों में उत्तेजित भाषण दे रही हैं और खेला होबे का स्लोगन देकर तृणमूल कार्यकर्ताओं को उकसा रही हैं, उसी वजह से राज्य में ऐसी हिंसक घटनाएं हो रही हैं। तृणमूल के उपद्रवी लूटपाट भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गोघाट विधानसभा क्षेत्र के बदनपुर इलाके में सोमवार को टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमले में एक भाजपा कार्यकर्ता की मां की मौत और तृणमूल नेता के घर से ईवीएम और वीवीपैट की बरामदगी टीएमसी की गुंडागर्दी दिखाती है। देवश्री चौधरी ने इन घटनाओं के लिए मुख्यमंत्री ममता को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि दो चरण के मतदान के बाद तृणमूल कांग्रेस यह समझ चुकी है कि अब उनकी हार निश्चित है। इसलिए अब तृणमूल कांग्रेस ने हिंसा की राजनीति शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ईवीएम लूटने के साथ चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, इस बार बंगाल में लोग तृणमूल कांग्रेस का बहिष्कार कर भाजपा को सत्ता में ला रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी