violence-continues-even-after-elections-in-champdani
violence-continues-even-after-elections-in-champdani 
पश्चिम-बंगाल

चांपदानी में चुनाव के बाद भी हिंसा जारी

Raftaar Desk - P2

हुगली, 17 अप्रैल (हि.स.)। हुगली जिले के चांपदानी विधानसभा केंद्र के अंतर्गत प्यारापुर के मिल्की हिन्दूपाड़ा इलाके में चुनाव के बाद भी हिंसा की खबर आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्यारापुर ग्रामपंचायत के पूर्व उप प्रधान और स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता दीपेन मंडल जब शुक्रवार तड़के एक कार्यक्रम के बाद अपने घर लौट रहे थे तभी हिन्दूपाड़ा इलाके में भाजपा के गुंडों ने उनपर हमला कर दिया। पीड़ित का कहना है कि भाजपा में शामिल न होने के कारण उनपर हमला किया गया है। इस मामले की शिकायत तृणमूल कांग्रेस की ओर से श्रीरामपुर थाने में दर्ज करवाई गई है। चांपदानी विधानसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अरिंदम गुइन ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेतृत्व ने इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं का हाथ होने से इनकार किया है। भाजपा के श्रीरामपुर सांगठनिक जिले के महासचिव किशन साव का कहना है कि दीपेन मंडल इलाके में एक महिला के पास उनके पति की अनुपस्थिति में गए थे। जब वे महिला से मिलकर बाहर निकले तो स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई कर डाली। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भाजपा कार्यकर्ताओं के कथित हमले में घायल उप प्रधान दीपेन मंडल फिलहाल श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल में भर्ती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा