Violence ahead of Shubhendu's meeting in Nandigram, attacks on BJP workers
Violence ahead of Shubhendu's meeting in Nandigram, attacks on BJP workers 
पश्चिम-बंगाल

नंदीग्राम में शुभेंदु की सभा से पहले हिंसा, भाजपा कर्मियों पर हमले

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 29 दिसम्बर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में 33 सालों के माकपा शासन के परिवर्तन की पटकथा लिखने वाले ऐतिहासिक नंदीग्राम में राज्य के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी की जनसभा से पहले एक बार फिर हिंसा भड़क गयी है। हाल ही में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम में मंगलवार को जनसभा करने वाले हैं। उसके पहले भाजपा कर्मियों पर हमले और बसों में तोड़फोड़ की गयी है। इसका आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जब शुभेंदु के समर्थक रैली स्थल की ओर जा रहे थे, तो बसों में तोड़फोड़ की गयी। हिंसा की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोप है कि पुलिस के सामने भी तृणमूल कर्मियों ने तोड़फोड़ की है। नंदीग्राम में अधिकारी द्वारा मंगलवार को रोड शो निकाला जा रहा है, जिसके बाद उन्हें एक रैली को संबोधित करना है। भाजपा में शामिल होने के बाद नंदीग्राम इलाके में शुभेंदु की यह पहली बैठक है। इससे पहले पिछले सप्ताह पूर्व मेदिनीपुर में हुई थी। उस दिन भी शुभेंदु और तृणमूल कांग्रेस समर्थक आमने-सामने आ गए। अगले साल मई में बंगाल में चुनाव होना हैं, ऐसे में भाजपा और तृणमूल के बीच सियासी जंग बढ़ती जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in