राम मंदिर ‘भूमि पूजन’ के लिए गंगासागर का जल, कालीघाट व दक्षिणेश्वर की मिट्टी भेजेगी विहिप
राम मंदिर ‘भूमि पूजन’ के लिए गंगासागर का जल, कालीघाट व दक्षिणेश्वर की मिट्टी भेजेगी विहिप 
पश्चिम-बंगाल

राम मंदिर ‘भूमि पूजन’ के लिए गंगासागर का जल, कालीघाट व दक्षिणेश्वर की मिट्टी भेजेगी विहिप

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 27 जुलाई (हि. स.)। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन आगामी पांच अगस्त को होगा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे। ऐसे में पश्चिम बंगाल के पांच मंदिरों की पवित्र मिट्टी और संगम (गंगा का अन्य नदियों के साथ संगम) का पवित्र जल राममंदिर के भूमि पूजन के लिए अयोध्या भेजा जायेगी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। विहिप नेता और संगठन के बंगाल मीडिया प्रभारी सौरीश मुखर्जी ने कहा कि कालीघाट, दक्षिणेश्वर, गंगासागर और कूचबिहार के मदन मोहन जैसे मंदिरों की पवित्र मिट्टी के साथ ही गंगाासागर, भागीरथी, त्रिवेणी नदियों के संगम से पावन जल अयोध्या भेजा जायेगा। इसका उपयोग राममंदिर के भूमि पूजन अनुष्ठान के दौरान किया जायेगा। मुखर्जी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पश्चिम बंगाल के विहिप नेता अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायेंगे। उन्होंने कहा कि हम टीवी पर उसे देखेंगे और ऐसा इंतजाम करेंगे ताकि राज्य के चप्पे-चप्पे पर उसे सोशल मीडिया पर देखा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in