vaccine-on-wheels-service-started-in-poppy
vaccine-on-wheels-service-started-in-poppy 
पश्चिम-बंगाल

पोस्ता में वैक्सीन ऑन व्हील्स सेवा शुरू

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 03 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को कोलकाता नगर निगम ने पोस्ता में वैक्सीन ऑन व्हील्स अभियान शुरू किया है। कोलकाता नगरनिगम की को-इन एप के माध्यम से पहले से ही बिना पंजीकरण के ही टीकाकरण किया जा रहा है। गुरुवार को पोस्ता में वैक्सीन ऑन व्हील्स अभियान का शुभारंभ कोलकाता नगरनिगम के प्रशासक फिरहाद हाकिम ने किया। इस अभियान के तहत एक बस में सभी जरूरी सामान लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पोस्ता बाजार में पहुंची और टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। इसके तहत दुकानदारों, हाकर्स एवं फुटपाथी दुकानदारों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस मौके पर राज्य की मंत्री शशि पांजा एवं अतीन घोष उपस्थित रहे। इस अभियान के तहत गुरुवार को करीब 300 से अधिक लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन का पहली खुराक दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा