Vaccine distribution process completed in Bengal
Vaccine distribution process completed in Bengal 
पश्चिम-बंगाल

बंगाल में वैक्सीन वितरण की प्रक्रिया हुई पूरी

Raftaar Desk - P2

शनिवार को टीकाकरण अभियान का आगाज करेंगी ममता कोलकाता, 14 जनवरी (हि. स.)। कोरोना खिलाफ सीमित संसाधनों के बावजूद डटकर लोगों की जान बचाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल भेज दी है। अब इसे कोलकाता के साथ-साथ राज्य के अन्य हिस्सों में पहुंचाने का काम राज्य स्वास्थ्य विभाग में पूरा कर लिया है। शनिवार को पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी टीकाकरण अभियान का आगाज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय नवान्न से करेंगी। ममता मुख्यमंत्री होने के साथ राज्य की स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन स्वास्थ्य अधिकारियों से भी बात करेंगी जिन्हें वैक्सीन की पहली खेप लगाई जानी है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार शाम तक कोलकाता के आरजीकर अस्पताल, एनआरएस, स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन, बेलियाघाटा आईडी सहित सभी राजकीय अस्पतालों में वाक्सीन पहुंचा दी गयी है।केंद्र सरकार ने पहली खेप में पश्चिम बंगाल को करीब सात लाख कोरोना टीका दी है। इसमें से कोलकाता के सीएनएमसी अस्पताल को 1620 वैक्सीन दी गई है जबकि एनआरएस को 3350, एसएसकेएम को 4250, चितरंजन सेवा सदन को 850, आरजीकर को 4250 और सीएमसीएच को 3990 वैक्सीन दी गयी है। बाकी को बालीगंज मेडिसिन स्टोर में तय तापमान पर संरक्षित रखा गया है। पूरे कोलकाता में कुल 93500 डोज आवंटित हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के समय किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए पहले ही दो बार ड्राई रन का अभ्यास कर लिया गया है। कोलकाता से 1.28 लाख वैक्सीन की डोज उत्तर बंगाल भी पहुंचा दी गयी है। अब केवल टीकाकरण अभियान की शुरुआत का इंतजार किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in