update-two-workers-scorched-in-the-fire-police-is-investigating-the-reasons
update-two-workers-scorched-in-the-fire-police-is-investigating-the-reasons 
पश्चिम-बंगाल

अपडेट : आग में झुलसे हैं दो मजदूर, कारणों की जांच कर रही है पुलिस

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 17 फरवरी (हि.स.)। कोलकाता के गरफा थाना इलाके में झोपड़ी में गैस सिलेंडर से लगी आग में दो मजदूर झुलस गए हैं। उनकी पहचान रामप्रसाद हालदार (30) और दीपू बेरा (24) के तौर पर हुई है। उक्त दोनों मजदूरों को कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। किस वजह से आग लगी थी इसकी जांच हो रही है। एसएसडी डिवीजन के उपायुक्त आईपीएस रशीद मुनीर खान ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि बुधवार सुबह 9:30 बजे के करीब डॉक्टर बागान खाल के पास एक झोपड़ी में गैस लीकेज की वजह से आग लगी थी। वहां आसपास कचरे और लकड़ी का काम होने के बाद बचे हुए टुकड़ों को फेंका जाता है जो आग की चपेट में आ गए थे। यहां मूल रूप से लकड़ी के सामानों को बनाने का काम होता था। आरोप है कि झोपड़ी में गैरकानूनी तरीके से बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर एकत्रित कर रखे गए थे। आग लगने के बाद एक एक कर कई सिलेंडर की चपेट में आ गए थे जिनमें ब्लास्ट की आवाज स्थानीय लोगों ने सुनी थी। पुलिस का कहना है कि आग के बाद यहां रखे गए सिलेंडर को करीब के नाले में फेंक दिया गया था ताकि संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सके। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और आग को काबू पाया। उसके बाद वहां से झुलसी हुई हालत में उक्त दोनों मजदूरों को निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। किस वजह से आग लगी थी इसकी जांच हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in