अवैध रूप से भारत की सीमा में घुसपैठ करते दो भारतीय चढ़े बीएसएफ के हत्थे
अवैध रूप से भारत की सीमा में घुसपैठ करते दो भारतीय चढ़े बीएसएफ के हत्थे 
पश्चिम-बंगाल

अवैध रूप से भारत की सीमा में घुसपैठ करते दो चढ़े BSF के हत्थे

दक्षिण दिनाजपुर, एजेंसी। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 61वीं बटालियन की बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) हिली-1 के सतर्क सीमा जवानों ने दो भारतीय नागरिकों को अवैध रूप से सीमा पार करते समय पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिकों के नाम रोबिन अंसारी (26) और बबलू उरांव (30) है। बीएसएफ ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सिकी जानकारी दी है।

आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए थाने में सौंपा गया

जानकारी के अनुसार, रोबिन अंसारी को उस समय पकड़ा गया जब वे अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत की सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। इस बीच, पकड़े गए रोबिन अंसारी को छुड़ाने के लिए ऑन ड्यूटी बीएसएफ कर्मियों को रुपया देने का लालच देने के आरोप में बबलू उरांव को पकड़ा गया है। पकड़े गए दोनों भारतीय नागरिकों को आगे की कार्रवाई के लिए हिली थाने को सौंप दिया गया है।