trinamool-worker-shot-dead-in-nadia-bjp-mps-protest
trinamool-worker-shot-dead-in-nadia-bjp-mps-protest 
पश्चिम-बंगाल

नदिया में तृणमूल कार्यकर्ता को मारी गोली, भाजपा सांसदों को घेरकर प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

17/04/2021 कोलकाता, 17 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच पांचवें चरण का मतदान जारी है। नदिया जिले के शांतिपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता को गोली मारने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा है। गंभीर रूप से घायल अवस्था में तृणमूल कार्यकर्ता को शक्तिनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोप है कि पहले बमबारी हुई जिसके बाद उसे गोली मारी गई। सूत्रों ने बताया कि शांतिपुर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और सांसद जगन्नाथ सरकार पहुंचे थे। उन्हें तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और खेला होबे का नारा लगाया। शांतिपुर के बेलडांगा इलाके में यह घटना हुई। भारी विरोध की वजह से जगन्नाथ सरकार को वापस लौटना पड़ा। तृणमूल समर्थकों का कहना है कि सांसद इतने दिनों तक कभी नहीं आए और अब चुनाव के समय आए हैं, इसलिए उन्हें घेर कर विरोध प्रदर्शन किया गया है। उधर नदिया जिले के ही कल्याणी विधानसभा क्षेत्र के गयासपुर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और मतुआ समुदाय के प्रतिनिधि शांतनु ठाकुर को घेरकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। तृणमूल का आरोप है कि सांसद के साथ भारी संख्या में बाहरी लोग थे जिसकी वजह से उनका विरोध किया गया। इधर शांतनु ठाकुर का कहना है कि पुलिस के सामने तृणमूल के लोग धमकी दे रहे हैं। उनके पास हथियार है लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। प्रदर्शन की वजह से तृणमूल कर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी जिसे संभालने के लिए सेंट्रल फोर्स व पुलिस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा कल्याणी विधानसभा के गयासपुर में बकुलतला के 270 नंबर मतदान केंद्र पर बमबारी के आरोप तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगा है। यहां एक भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वह मतदान करने के लिए आए थे। इसके बाद बड़ी संख्या में एकत्रित हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडे बांस आदि लेकर सड़क जाम किया। घटनास्थल से पुलिस ने बम बरामद किया है। आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के संरक्षित अपराधी बापी दास ने भाजपा कार्यकर्ता को लक्ष्यकर बम मारा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप