trinamool-will-take-out-a-silent-procession-across-the-state-on-friday-to-protest-against-the-attack-on-mamta-banerjee-partha-chatterjee
trinamool-will-take-out-a-silent-procession-across-the-state-on-friday-to-protest-against-the-attack-on-mamta-banerjee-partha-chatterjee 
पश्चिम-बंगाल

ममता बनर्जी पर हमले के विरोध में शुक्रवार को राज्य भर में एक मौन जुलूस निकालेगी तृणमूल : पार्थ चटर्जी

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 11 मार्च (हि. स.)। तृणमूल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले के विरोध में काले झंडे के साथ राज्य भर में मौन जुलूस निकालने का आह्वान किया है। गुरुवार को तृणमूल चुनाव समिति की बैठक हुई उसके बाद, पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि तृणमूल इस घटना की निंदा करती है।चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले की पूरी जांच कराने की मांग की गयी है। शुक्रवार को तृणमूल प्रतिनिधि नई दिल्ली में चुनाव आयोग के मुख्यालय जायेगी। वहां शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री को उचित सुरक्षा प्रदान नहीं की। उन्होंने कहा कि मैंने कल भी कहा था, आज भी कहा है कि पूरी घटना साजिश के द्वारा की गई थी। पार्थ चटर्जी ने कहा कि इस घटना के बाद भी, ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार अभियान में कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में, एक दिन में, असम में दो दिनों में मतदान होता है। जबकि बंगाल में आठ चरणों पर मतदान होता है। चुनाव आयोग द्वारा दो अधिकारियों को बदलने के बाद मुख्यमंत्री पर हमला किया गया है। हर जगह तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामांकन को रद्द करने का प्रयास किया जा रहा है। पुरुलिया जयपुर में उज्जवल कुमार का नामांकन रद्द कर दिया गया था। अदालत ने आज उनके नामांकन को वैध घोषित किया। तृणमूल कांग्रेस इस घटना के विरोध में कल, शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से राज्य के प्रत्येक जिले, ब्लॉक और वार्ड में एक जुलूस निकालेगी। काले झंडों के साथ मौन जुलूस निकलेगा जाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया घटना को लेकर अपप्रचार प्रसार कर रही है। हमले को दुर्घटना कहने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की उचित जांच की जानी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि आरोपितों का पता लगाने के बाद उचित कार्रवाई की जाए। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने सवाल किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को क्यों सुध नहीं ली। इसके अलावा उन्होंने ममता बनर्जी पर हुए हमले पर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया की भी निंदा की। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा