trinamool-reached-high-court-regarding-alleged-rigging-in-counting-of-four-more-assembly-seats
trinamool-reached-high-court-regarding-alleged-rigging-in-counting-of-four-more-assembly-seats 
पश्चिम-बंगाल

चार और विधानसभा सीटों की मतगणना में कथित धांधली को लेकर हाई कोर्ट पहुंची तृणमूल

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 18 जून (हि.स.)। नंदीग्राम के बाद तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के चार और विधानसभा सीटों पर मतगणना में कथित धांधली को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। शुक्रवार सुबह तृणमूल कांग्रेस ने बलरामपुर, बनगांव दक्षिण, गोघाट और मोयना विधानसभा क्षेत्र में मतगणना में कथित गड़बड़ी को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। बताया गया कि नंदीग्राम की तरह इन चारों विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस काफी कम वोट से हारी है। पार्टी ने अपनी याचिका में कहा है कि नंदीग्राम की तरह इन चारों सीटों पर भी मतगणना के दौरान धांधली हुई थी। इसीलिए यहां दोबारा मतगणना के आदेश दिए किए जाने चाहिए। हाई कोर्ट ने याचिका स्वीकृत कर ली है। माना जा रहा है कि सोमवार को इस मामले पर सुनवाई हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश