trinamool-leader-bajrang-agarwal-breaks-ties
trinamool-leader-bajrang-agarwal-breaks-ties 
पश्चिम-बंगाल

तृणमूल नेता बजरंग अग्रवाल ने तोड़ा नाता

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 08 फरवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ छोड़कर तृणमूल कांग्रेस के नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते जा रहे हैं। अब मालदा जिले के मशहूर नेता बजरंग अग्रवाल ने तृणमूल से नाता तोड़ा है। मालदा के हरिश्चंद्रपुर के वरिष्ठ तृणमूल नेता बजरंग अग्रवाल ने अपने ही दल के खिलाफ आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मालदह पहुंचे हुए थे इसके बाद बजरंग अग्रवाल तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। इसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। हालांकि अग्रवाल ने अब तक किसी पार्टी में जाने का खुलासा नहीं किया है पर उन्होंने कहा है कि यदि मालदह भाजपा में उचित सम्मान मिलता है तो वह भाजपा में जा सकते हैं। अग्रवाल ने कहा कि मालदह जिले के हरिश्चन्द्रपुर में वे तृणमूल कांग्रेस के जन्म से जुड़े हैं। शुरूआती दौर में में हरिशचंद्रपुर में जिन पांच लोगों ने तृणमूल का झंडा पकड़ा था उनमें से वे एक थे। पिछले पंचायत चुनाव में हरिशचंद्रपुर एक नंबर पंचायत समिति से वे तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़े थे और कुछ वोटों के अंतर से पराजित हुए, पर फिलहाल इलाके में पार्टी गतिविधियों में उन्हें शामिल नहीं किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in