trinamool-expelled-prasenjit-rai-for-sabotage-case-in-dry-port
trinamool-expelled-prasenjit-rai-for-sabotage-case-in-dry-port 
पश्चिम-बंगाल

ड्राई पोर्ट में तोड़फोड़ मामले में प्रसेनजीत राय को तृणमूल ने किया निष्कासित

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 07 फ़रवरी (हि. स.)। एनजेपी थाना अर्तगत टी पार्क के ड्राई पोर्ट में तोड़फोड़ के मामल में तृणमूल कांग्रेस ने कड़ा कदम उठाते हुए मुख्य आरोपी एनजेपी आईएनटीटीयूसी शाखा के अध्यक्ष प्रसेनजीत राय को तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है। रविवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन कर यह घोषणा किया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष रंजन सरकार, आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अरूप रतन घोष भी मौजूद थे। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि श्रमिक, मज़दूर आदि किसी भी मांग हिंसा से नहीं पूरी होती, अगर कोई हिंसा करता है तो तृणमूल कांग्रेस उसे बरदास्त नहीं करती है। उन्होंने कहा कि एनजेपी थाना अर्तगत टी पार्क के ड्राई पोर्ट में तोड़फोड़ काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हालाकिं इस मामले में पुलिस ने कड़े कदम उठाते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे जुड़े सभी दोसी जल्द गिरफ्तार होंगे। वहीं, तृणमूल कांग्रेस दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा कि ड्राईपोर्ट के घटना के कारण तृणमूल कांग्रेस के प्रसेनजीत राय को पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है। इसके अलावा एनजेपी में आईएनटीटीयूसी की एक नई कमिटी का गठन भी किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा-hindusthansamachar.in