trinamool-candidate-started-campaign-with-his-hand-writing-wall
trinamool-candidate-started-campaign-with-his-hand-writing-wall 
पश्चिम-बंगाल

तृणमूल उम्मीदवार ने अपने हाथों से दीवार लेखन कर शुरू किया प्रचार अभियान

Raftaar Desk - P2

जलपाईगुड़ी, 06 मार्च (हि.स.)। जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार खगेश्वर राय ने शनिवार से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। उन्होंने राजगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेलाकोवा के बटतला में अपने हाथों से दीवार लेखन किया। इस दौरान कई कार्यकर्ता उनके साथ थे। इस दौरान खगेश्वर राय ने कहा की राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुझे छठी बार विधानसभा के लिए उम्मीदवार के रूप में चुना है। इसके बाद से ही उनके समर्थकों और शुभचिंतकों की ओर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे है। उन्होंने कहा कि आज से दीवार लेखन का कार्य भी शुरू किया गया है। दीवार लेखन के अलावा इस बार हाईटेक तरीके से प्रचार किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि राजगंज विधानसभा सीट उत्तर बंगाल की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है, जहां 2016 में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार खगेश्वर राय ने ही जीत दर्ज की थी। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी/मधुप