trinamool-candidate-ratna-chatterjee-gets-entangled-with-paramilitary-forces
trinamool-candidate-ratna-chatterjee-gets-entangled-with-paramilitary-forces 
पश्चिम-बंगाल

अर्द्धसैनिक बलों से उलझीं तृणमूल उम्मीदवार रत्ना चटर्जी

Raftaar Desk - P2

10/04/2021 कोलकाता, 10 अप्रैल (हि.स.)। चौंथे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय बलों के जवानों को घेरने संबंधी ममता बनर्जी के बयान का असर दिखने लगा है। राजधानी कोलकाता के बेहला पूर्व विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार रत्ना चटर्जी ने केंद्रीय बलों के जवानों को घेर कर उन्हें भला बुरा कहा है। यहां के हरिदेवपुर इलाके में एक मतदान केंद्र के पास रत्ना चटर्जी पहुंची थीं। वहां मौजूद अर्धसैनिक बलों पर उन्होंने मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया और उन्हें भला-बुरा कहती नजर आई। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने क्षेत्र में हंगामा करने की कोशिश की है। उन्होंने दावा किया कि अर्द्धसैनिक बलों की मदद भारतीय जनता पार्टी को मिल रही थी इसलिए उन्होंने केंद्रीय बलों के जवानों को भला बुरा कहा है। चुनाव आयोग के पास यह वीडियो भेजा गया है और मामले में रिपोर्ट भी तलब की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप