tractor-rally-organized-in-support-of-farmers-in-siliguri-too
tractor-rally-organized-in-support-of-farmers-in-siliguri-too 
पश्चिम-बंगाल

सिलीगुड़ी में भी किसानों के समर्थन में निकाली गयी ट्रैक्टर रैली

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 26 जनवरी (हि. स.)। 72वें गणतंत्र दिवस के दिन नए कृषि कानून के विरोध में जहां दिल्ली में मंगलवार को कृषक संगठनों के तरफ से ट्रैक्टर परेड निकाली गयी है। इसी क्रम में सिलीगुड़ी में भी किसानों के समर्थन में कांग्रेस एवं माकपा समर्थित श्रमिक संगठन आईएनटीयूसी एवं सीआईटीयू ने शहर में ट्रैक्टर रैली निकाली। यह ट्रैक्टर रैली शहर के मल्लागुड़ी से शुरू हुई जो सिलीगुड़ी जंक्शन, एयरव्यू मोड़, कोर्ट मोड़ स्थित गांधी की मूर्ति होते हुए वापस सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचकर समाप्त हुई। इस रैली में करीब 30 ट्रैक्टर शामिल थे। ट्रैक्टर रैली में खोड़ीबाड़ी, नक्सलबाड़ी, फांसीदेवा एवं माटीगाड़ा के चाय बगानों के श्रमिकों के साथ भारी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। आईएनटीयूसी जिलाध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती ने कहा कि आज कृषक अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाले है। उसी के समर्थन में सिलीगुड़ी में भी ट्रैक्टर रैली निकाली गयी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को कृषि कानून को रद्द करना ही होगा, नहीं तो यह आंदोलन चलता रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in