toxic-color-thrown-on-bjp-candidate-lockett-chatterjee
toxic-color-thrown-on-bjp-candidate-lockett-chatterjee 
पश्चिम-बंगाल

भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी पर फेंका गया विषाक्त रंग 

Raftaar Desk - P2

हुगली, 27 मार्च (हि. स.)। हुगली जिले की चुंचूड़ा लोकसभा केंद्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी पर शनिवार को बसंत उत्सव के दौरान किसी ने विषाक्त रंग फेंक दिया। लॉकेट चटर्जी ने मामले की शिकायत थाने में की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुंचूड़ा के रविंद्रनगर के कालीतला मैदान में आयोजित बसंत उत्सव में शिरकत करने शनिवार को भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी पहुंची थी। वहां वे महिलाओं के साथ बसंत उत्सव मना रही थी। तभी अज्ञात लोगों ने उन पर विषाक्त रंग फेंक दिया। इससे लॉकेट चटर्जी के दोनों आंखों को नुकसान पहुंचा है। चटर्जी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर ही उन पर यह हमला किया है। उल्लेखनीय है कि चौथे चरण अर्थात 10 अप्रैल को चुंचूड़ा विधानसभा केंद्र पर चुनाव होने हैं। यहां तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और इलाके के निवर्तमान विधायक असित मजूमदार के साथ लॉकेट चटर्जी की जोरदार लड़ाई मानी जा रही है। लॉकेट चटर्जी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हुगली से सांसद चुनी गई थी। बावजूद इसके भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लॉकेट चटर्जी को चुंचूड़ा विधानसभा केंद्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा