tourism-minister-gives-land-to-89-needy-families
tourism-minister-gives-land-to-89-needy-families 
पश्चिम-बंगाल

89 जरूरतमंद परिवारों को पर्यटन मंत्री ने दिया जमीन का पट्टा

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 09 फरवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के पोकाईजोत एवं समर नगर के अलावे पत्तीकाॅलोनी और नतुन पाड़ा क्षेत्र के 89 जरूरतमंद परिवारों को मंगलवार को जमीन का पट्टा दिया गया। मैनक टूरिस्ट लॉज में एक कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने लोगों को जमीन का पट्टा सौंपा। इस पट्टा प्राप्ति से प्रसन्न लाभान्वितों ने राज्य सरकार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। इस मौक़े पर गौतम देव ने कहा कि हमारी सरकार मां-माटी-मानुष की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। जिस वजह से लगातार जरूरतमंद परिवारों को जमीन के पट्टे दिए जा रहे। है। आज 89 जरूरतमंद परिवारों को जमीन के पट्टे दिए गए है। इससे पहले भी कई परिवारों को पट्टे दिए जा चुके है। उन्होंने कहा कि आम जनों को सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 'दुआरे सरकार' अभियान भी शुरू की है। साथ ही स्वास्थ्य साथी योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकाक्षी योजना है। इस योजना से सभी परिवार की महिला सदस्य के नाम से स्वास्थ्य साथी कार्ड निर्गत होता है। जिसके द्वारा प्रति परिवार प्रति वर्ष पाच लाख रुपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्राप्त कर सकता है। उन्होंने आम लोगों से हर हाल में स्वास्थ्य साथी कार्ड बनवाने व इसका लाभ उठाने की अपील की है। इस दौरान एसडीओ प्रियदर्शनी एस, तृणमूल कांग्रेस दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष रंजन सरकार समेत अन्य कई उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in