tmc39s-new-slogan-caught-loud
tmc39s-new-slogan-caught-loud 
पश्चिम-बंगाल

टीएमसी के नया नारा ने पकड़ा जोर

Raftaar Desk - P2

हुगली, 22 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार अपने रंग में आ रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान नारों का बड़ा महत्व होता है। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बंगाल की गर्व ममता और दुआरे सरकार के बाद अब एक नए नारे के साथ जनता के बीच जा रही है।टीएमसी का यह नया नारा है, 'बांग्ला निजेर में के चाय' अर्थात बंगाल अपनी बेटी चाहता है।टीएमसी इस नारे का प्रचार प्रसार जोर शोर से कर रही है। सोमवार को हुगली जिले के श्रीरामपुर में तृणमूल कांग्रेस विधायक डॉ. सुदीप्तो राय ने पत्रकारों को इस नारे के बारे में बताया। तृणमूल विधायक ने कहा कि बंगाल के लोग एक बार फिर ममता बनर्जी को ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। डॉ. राय ने इसके बारह कारण गिनवाए और बताया कि ममता बनर्जी ने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य का जैसा सर्वांगीण विकास किया है, वैसा विकास देश में कहीं भी देखने को नहीं मिलता है। इसलिए बंगाल के लोग एक बार पुनः ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय