पश्चिम बंगाल में आये दिन एक से बढ़कर एक वारदात खबरों का केंद्र बना रहता है। ताजा मामला उत्तर 24 परगना का है। आमडांगा में तृणमूल नेता अबू तोएब पर अंधाधुंध फायरिंग हुई है।